संभल, अक्टूबर 6 -- विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से रविवार को केशव और दयानंद बस्ती में शस्त्र पूजन कर पथ संचलन किया गया। सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासनबद्ध तरीके से देशभक्ति गीतों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। पथ संचलन के दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। केशव बस्ती में कार्यक्रम के दौरान जिला संचालक अनिल शास्त्री ने कहा कि विजयदशमी का पर्व अच्छाई के मार्ग पर चलने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भाव, नैतिक कर्तव्य और पर्यावरण संरक्षण को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ शस्त्र पूजन, ध्वजारोहण और देशभक्ति गीतों के साथ किया गया। वहीं दयानंद में जिला प्रचारक दीपक क...