प्रयागराज, जून 9 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रयाग विभाग के सभी 40 नगरों में सोमवार को हिंदू साम्राज्य दिवस (छत्रपति शिवाजी महाराज राज्याभिषेक दिवस) उत्साहपूर्वक मनाया गया। सभी नगरों में संघ के गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। संघ के पदाधिकारियों ने अपने बौद्धिक में मुगलिया शासकों के खिलाफ बहादुरी के साथ लड़ी गई शिवाजी महाराज की छापामार युद्ध नीति की चर्चा की तथा उन्हें गुरिल्ला युद्ध का जनक बताया। मुख्य कार्यक्रम प्रयाग दक्षिण के कटघर स्थित सरस्वती विद्या निकेतन में संपन्न हुआ। यहां संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने पूरे हिंदू समाज की सोई हुई चेतना को जगाया और राष्ट्रीय एकीकरण के लिए अभूतपूर्व...