मैनपुरी, अक्टूबर 5 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सौ साल का सफर पूरा कर लिया। शताब्दी महोत्सव के तहत रविवार को जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आरएसएस के कार्यकर्ता गणवेश में कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के अनुशासन की चर्चा रही। कार्यक्रम में वक्ताओं ने आरएसएस के सफर पर बात की और राष्ट्र भक्ति को लेकर प्रेरित किया। कहा गया कि संघ ने हमेशा समाज के लिए रचनात्मक कार्य किए। सौ साल के सफर में कठिनाइयां तो बहुत आयीं लेकिन संघ ने कठिनाइयों का सामना ही नहीं किया बल्कि देश के सामने पैदा हुई हर आपात स्थिति का दृढ़ता से सामना किया। इस दृढ़ता के संकल्प के तहत संघ आज सौ साल का जश्न मना रहा है। नगर की दयानंद बस्ती में संघ के सौ साल पूरे होने पर विजयादशमी उत्सव मनाया गया। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक विक्रांत ने कहा कि सत्य की असत्य प...