एटा, अगस्त 18 -- अवागढ़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवागढ़ ने नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण की बाल्यवस्था की लीलाओं का मंचन छात्र-छात्राओं ने किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने भगवान की विभिन्न लीलाओं का सजीव प्रस्तुतिकरण कर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने कहा कि एक साथ अपने मित्रों के साथ मक्खन खाना अर्थात सामाजिक सदभाव का संदेश देता है। कार्यक्रम में डा. प्रेमीराम मिश्र, नगर संघचालक चोखेलाल, कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, नगर/खण्ड विस्तारक अंकित, बकुल गोयल, गुलशन, अमित, स्पर्श एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...