सीतापुर, अक्टूबर 11 -- महमूदाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश को उसका पुराना वैभव वापस दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। भारत अपने परम वैभव को प्राप्त हो ऐसा प्रयास हम सबको संगठित होकर करना होगा। यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर महमूदाबाद के जिला पंचायत गेस्ट हाउस में आयोजित बौद्धिक व पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए अवध प्रांत के प्रचारक कौशल जी ने कही। उन्होंने कहा कि आएसएस विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है। कार्यक्रमाध्यक्ष उमा शंकर जैन ने समाज में संघ की भूमिका की सराहना करते हुए स्वयं सेवक के रूप में शाखाओं में भागीदारी बढ़ाने की बात कही। ध्वज स्थापना व प्रार्थना नगर प्रचारक चक्रपाणि व नगर कार्यवाह देवेश मिश्र ने जागरण गीत व आंजनेय आशीष ने जागरण गीत प्रस्तुत किया। परिसर को सं...