चंदौली, अक्टूबर 4 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पीडीडीयू नगर सहित जिलेभर के अलग-अलग स्थानों पर विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किये गये। नगर में होटल सरस्वती चंधासी, पोद्दार भवन कैलाशपुरी, नगर पालिका इंटर कॉलेज और आलू मिल चौराहा दोपहर बाद कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों में सर्वप्रथम लगभग 1 घंटे के बौद्धिक के पश्चात पंक्तिबद्ध होकर नगर के विभिन्न स्थानों पर संचलन के लिए रवाना हुए। चंधासी में मुख्य वक्ता डॉ विनय कुमार वर्मा, कैलाशपुरी के कार्यकम में काशी विभाग के विभाग कार्यवाह राजेश विश्वकर्मा, नगर पालिका इंटर कॉलेज में काशी प्रांत के राकेश अग्रहरी और आलूमिल चौराहा के पास मुख्य वक्ता जिला बौद्धिक प्रमुख डॉ अजय कुमार सिंह उपस्थित थे। संचलन के दौरान स्वयंसेवक जिन-जिन...