मैनपुरी, दिसम्बर 31 -- नगर के कुरावली रोड हाइवे पर स्थित केएल इंटरनेशनल अकादमी में सात दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन बुधवार को हुआ। जिला संघ चालक केशव यादव ने कहा कि राष्ट्र को मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए आज की युवा पीढ़ी में संस्कार, बौद्धिक क्षमता और शारीरिक दक्षता होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए महान पुरुषों से प्रेरणा लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में अनुशासन और समर्पण की दृष्टि से संघ का नाम सबसे पहले आता है। संघ केवल एक संगठन नहीं बल्कि देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले कार्यकर्ताओं का संगठन है। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल स्वयंसेवकों को बताया कि बौद्धिक, शारीरिक और सामाजिक जीवन में संतुलन बनाए रखते हुए अपने घर के कार्यों के बीच राष्ट्र के लिए समय निकालना ही इस प्रशिक्षण का मुख्य ...