सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संपर्क प्रमुख आनंद कुमार अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को आवास विकास स्थित हरि मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि 22 दिसंबर को सहारनपुर प्रवास के दौरान हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने उनके जीवन को राष्ट्र सेवा, संगठन के प्रति समर्पण और सामाजिक चेतना का जीवंत उदाहरण बताया। बताया गया कि वर्ष 1984 से प्रचारक जीवन में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया और संघ के विचारों को जन-जन तक पहुंच...