चतरा, अक्टूबर 3 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर संघ शताब्दी वर्ष मना रही है। इसी क्रम में सिमरिया के स्वयंसेवकों ने समरस समाज का दृश्य प्रस्तुत करते हुए श्री रामकृष्ण परमहंस केंद्रीय विद्यालय के मैदान में संघ के पूर्ण गणवेश में एकत्रीकरण, के बाद घोष के साथ पथ संचलन का आयोजन किया। पथ संचलन रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के मैदान से निकलकर सिमरिया चौक पहुंचा उसके बाद टंडवा रोड होते हुए पुरे चौक में भ्रमण करते हुए सनातन परिसर में पहुंचे यहां पर विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र सेवा प्रमुख त्रिवेणी साव ने कहा कि संघ का एकमात्र उद्देश्य भारत माता को परम वैभव के पद पर आसिन करना है । और इस कार्य हेतु संघ के संघ स्वयसेवक दिन रात लगे हुए है। विभाग गो सेवा ...