श्रावस्ती, अगस्त 24 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भिनगा नगर स्थित एएनएम सेंटर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बहराइच विभाग के विभाग कार्यवाह अंबिका शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। उन्होंने बताया की आरएसएस के शताब्दी वर्ष विजयादशमी को पूरा हो रहा है। संघ अपने शताब्दी वर्ष के पूरे होने पर पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। शताब्दी वर्ष में आरएसएस पंचमुखी विकास योजना के तहत पंच परिवर्तन जिसमें कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यवारण का जागरण व नागरिक कर्तव्य शामिल है। उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर जिले के सभी 54 न्याय पंचायतों...