मुंगेर, सितम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादम्बरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से कार्यकर्ताओं ने अनुशासनबद्ध अंदाज में संचलन प्रारंभ किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ड्रेस कोड में कदमताल करते हुए संघ की परंपरागत संस्कृति और देशभक्ति का परिचय दिया। नगर कार्यवाह रौशन कुमार सिंह के नेतृत्व में निकला यह पथ संचलन झील पथ, आंबेडकर चौक, एकता पार्क होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए नंदलाल बसु चौक तक पहुंचा। इसके बाद पुनः शिशु मंदिर में आकर संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में स्वयंसेवकों की अनुशासन और व्यवस्था को देखकर लोग प्रभावित हुए। संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह आयोजन संगठन की शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक...