हाथरस, अक्टूबर 3 -- हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी पर नगर की विभिन्न बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। वक्ताओं ने संघ के 100 वर्ष की गौरवशाली यात्रा और पंच परिवर्तन के बारे में बताया। इन कार्यक्रमों में संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में मौजूद रहे। वहीं समाज के लोगों ने भी इन कार्यक्रमों में पहुँच कर वक्ताओं का उद्बोधन सुना। इस अवसर पर शस्त्र पूजन भी किया किया। शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर की लेबर कॉलोनी, तरफरा, वैभव नगर, मुरसान गेट, मितई, गिजरौली, नन्द राम आदि में विजयदशमी उत्सव मनाये गये। तरफरा में विजयदशमी उत्सव को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश ने संघ के 100 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इन सौ वर्षों में संघ के खिलाफ अनेक षड्यंत्र रचे गये लेकिन...