धनबाद, अगस्त 19 -- झरिया, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता व बनियाहीर निवासी सकलदेव विश्वकर्मा (81) का निधन रविवार की रात आवास पर हो गया। वे कुछ माह से अस्वस्थ्य चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही सोमवार की सुबह काफी संख्या स्वयं सेवक उनके आवास पर पहुंच गए। उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी के मोहलबनी घाट में किया गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। अंतिम यात्रा में संघ के नगर संचालक डा.देवकी नंदन पांडेय , राजेन्द्र साव( विभाग), झरिया मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, आचार्य बलदेव पांडेय, कार्यवाह दयानंद शर्मा, सह कार्यवाह अखिलदेव जी, हरिश जोशी, रामश्रेष्ठ झा,सुखलाल वैद्य, अजय वर्मा,भूपेंद्र सिंह, सनी अग्रवाल, संजय सिंह, मुक्तेश्वर मिश्र आदि ने दिवगंत सकलदेव विश्वकर्मा के निवास पहुंच भावभीनी श्रद्...