बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक व क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख राधेश्याम के निधन पर अर्बन हाट में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि स्वर्गीय राधेश्याम का जीवन सरलता, सहजता, समर्पण और सेवा संकल्प की अनूठी मिसाल है। क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण चंद्र, प्रांत संघचालक शशांक भाटिया, प्रांत सह कार्यवाह राजपाल ने भी स्वर्गीय राधेश्याम के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख राधेश्याम 28 सितंबर को निधन हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, सांसद छत्रपाल गंगवार, मेयर उमेश गौतम आद भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...