मैनपुरी, अक्टूबर 30 -- थाना क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा में दबंगों ने आरएसएस के मंडल कार्यवाह और उसके पिता पर हमला बोल दिया। जमकर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान कुल्हाड़ी से हमला किया गया। जिससे खंड कार्यवाह का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के पिता ने थाने में तहरीर दी है। जिसकी जांच की जा रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा निवासी सर्वेश सिंह पुत्र रूप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसके गांव के जगपाल पुत्र ब्रजनंदन, निर्मल पुत्र जगपाल, हरीमोहन पुत्र रामवीर, पप्पू पुत्र रामवीर, धर्मपाल पुत्र रामवीर, सोनू पुत्र प्रताप सिंह 30 अक्तूबर को सुबह 10 बजे बैगनआर कार से आए और रास्ता रोकर उसे व उसके पुत्र मोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने अवैध हथियार और लाठी डंडों से हमला क...