बलिया, नवम्बर 8 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की खंड, नगर टोली व जिला कार्यकारिणी की एक प्रशिक्षण बैठक शुक्रवार की रात नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर रसड़ा में हुई। गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का प्रथम चरण पथ संचलन का कार्यक्रम समाप्त हो चुका है अब दूसरा चरण घर-घर संपर्क अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। प्रथम चरण के पथ संचलन कार्यक्रम में गणवेशधारी स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण में शामिल कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और उन्हें हर घर संपर्क अभियान से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। इस दौरान हम 45 लाख परिवारों से संपर्क करेंगे। गृह संपर्क अभियान 15 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद 14 दिसंबर से 11 जनवरी तक हिंदू सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शोभायात्रा, साइकिल यात्रा, क...