मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व खंड संचालक श्रीकृष्ण आर्य की रस्मतेहवीं पर जन प्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कहाकि श्रीकृष्ण आर्य ने अपने जीवनकाल में सदैव राष्ट्र, संगठन और समाज की सेवा को प्राथमिकता दी। उनके मार्गदर्शन और विचारों से अनेक कार्यकर्ता प्रेरित होते रहे। आरएसएस के सेवा प्रमुख मुकेश ने कहा कि श्रीकृष्ण आर्य ने संघ और समाज में अपनी छाप छोडी है। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी, गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय के सेवानिवृत प्रधानाचार्य प्रेमशंकर मिश्र, श्रीकृष्ण धाम के परमाध्यक्ष आचार्य इंद्रपाल आर्य, प्रधान राजपाल सैनी, नी...