मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के आरएसएस के पूर्व खंड संचालक श्रीकृष्ण आर्य का बीमारी के चलते सोमवार को मेरठ हास्पिटल में निधन हो गया। मंगलवार को शुकतीर्थ में अंतिम संस्कार किया गया। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरम निवासी 82 वर्षीय श्रीकृष्ण आर्य नलकूप विभाग में सींचपाल थे। करीब 22 साल से सेवानिवृत होने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे । वह कई महीने से बीमार चल रहे थे। सोमवार की रात्रि में मेरठ में उनका निधन हो गया। मंगलवार को शुकतीर्थ में अंतिम संस्कार किया गया। जिनके परिवार में पत्नी सूरजवती व चार बेटे यशपाल, अवधेश, नीरज, देवपाल, विकास है। अंतिम यात्रा में आरएसएस के प्रांतीय सह कार्यावाह सेवादास, सेवा प्रमुख मुकेश, खंड कार्यवाह कविश, अमित राठी, गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय के सेवानिवृत प्रधानाचार्य प्रेमशंकर मि...