रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- शक्तिफार्म। शताब्दी वर्ष पूरा होने पर आरएसएस ने नगर में पथ संचलन किया। अनुशासित ढंग से निकले पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों को जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सोमवार को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में एकत्र हुए स्वयंसेवकों ने पहले शस्त्र पूजन किया। मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक डॉ़ नरेंद्र कुमार ने संघ के गठन और इसके सौ वर्ष के सफर पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवकों ने पांच वाहिनियों में सुभाष चौक तक पथ संचलन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निखिल हालदार ने किया। यहां जिला सह कार्यवाह पवन बिंद, खंड संघ चालक हरीश जोशी, खंड कार्यवाह मनोज कुमार, खंड व्यवस्था प्रमुख जयंत मंडल, खंड शारीरिक प्रमुख सुबल मंडल, खंड पर्यावरण प्रमुख सुमंत विश्वास, राजा हालदार, मोहित बिष्ट, विश्वजीत सरकार, राकेश मित्र, प्रियांशु मंडल, विधान ...