लोहरदगा, नवम्बर 16 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रविवार को दो दिवसीय संघ प्रारंभिक वर्ग की शुरुआत हुई। इस वर्ग में विद्यालय में अध्ययनरत और ग्रामीण क्षेत्र के कुल 22 बच्चों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य बिमलेश कुमार तिवारी ने कहा कि वर्ग में अनुशासन, धैर्य, विनम्रता और सहनशीलता और राष्ट्र के प्रति स्नेह का भाव जागृत करना मुख्य उद्देश्य है। प्रारम्भिक संघ वर्ग में शारीरिक और बौद्धिक अभ्यास की प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का मुख्य उद्देश्य है। युवाओं को देशहित और राष्ट्रहित के लिये कर्तव्यनिष्ठ नागरिक का निर्माण करना है। मौके पर जिला प्रचारक दीपक कुमार, खंड संचालक केदारनाथ साहू, प्रधानाचार्य बिमलेश कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...