शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- तिलहर, संवाददाता। युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आरएसएस के खिलाफ सहित अन्य विवादित पोस्टे डालने पर लोगों ने नाराजगी जताई। जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बिरसिंहपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर सुमित कुमार मौर्य की आईडी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ तथा अन्य विवादित पोस्टे डालने की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जानकारी की तो रतूली गांव के सुमित कुमार मौर्य के द्वारा अपनी सोशल साइड पर विवादित पोस्टे करने की जानकारी मिली। प्रभारी कोतवाल सुनील यादव ने बताया कि रविवार की रात ही आरोपी युवक को पूछताछ के लिए पुलिस ने पकड़ा था इसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया...