बिजनौर, अक्टूबर 5 -- रायपुर सादात। थाना नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम कोटकादर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर पथ संचलन निकाला गया। सभी समाज के लोगों ने स्वयंसेवकों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। रविवार को चौधरी बलवीर सिंह मैमोरियल स्कूल से पथ संचलन शुरू होकर मेन मार्केट बस स्टॉप,शिव मंदिर से होकर वापस चौधरी बलवीर सिंह मैमोरियल स्कूल पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण सिंह पाल ने की और संचालन मुख्य वक्ता प्रखर जिला प्रचार प्रमुख ने किया। संचलन से पहले बौद्धिक कार्यक्रम हुआ। इसमें संघ के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। पथ संचलन में स्वयंसेवक उदघोष करते चल रहे थे। इस बीच सुरक्षा के लिए थाना नगीना देहात के थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने पुलिसकर्मियों को जगह जगह तैनात किया। पथ संचलन बहुत शांति पूर्वक ...