सीवान, नवम्बर 23 -- भगवानपुर हाट। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संगठन एवं सेवा के 100 वर्ष पूरे होने पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हर घर संपर्क अभियान के तहत घर- घर पुस्तक एवं पत्रक का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के चौरासी गांव में स्वयंसेवक कर्ण कुमार सिंह व मध्यप्रदेश के भोपाल के विस्तारक निहाल श्रीवास्तव ने अन्य स्वयंसेवकों के साथ पत्रक वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक सौ वर्ष की यात्रा पूरी कर ली है। शताब्दी वर्ष के पूरा होने पर पूरे देश में आरएसएस अपने स्वयंसेवकों, विस्तारकों, जिला कार्यवाह आदि के माध्यम से सभी सनातनियों को यह पुस्तक एवं पत्रक प्रदान कर राष्ट्र के प्रति समर्पित होने, संघ से जुड़ने, स्वयंसेवक बनने के लिए प्रेरित कर ...