शामली, जनवरी 14 -- कर्ण नगरी कैराना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संतों, समाजसेवियों और प्रमुख वक्ताओं ने हिन्दू समाज को जातियों में विभाजित न होने तथा एकजुट होकर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान हिन्दू जागृति, वर्तमान चुनौतियों और उनके समाधान पर गहन चर्चा हुई। साथ ही स्वदेशी अपनाने, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव पर भी जोर दिया गया। बुधवार को नगर के एक मैरिज होम में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ पंडित शिवांश नौटियाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। मुख्य अतिथि दीपांकर महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को जातियों में नहीं बंटना चाहिए, बल्कि एकजुट होकर रहना चाहिए। उन्...