सुपौल, मई 12 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से वीरपुर नगर क्षेत्र के वार्ड 7 शाखा मैदान चन्द्रगुप्त नगर में वीर चन्द्रगुप्त संयुक्त वद्यिार्थी शाखा वीरपुर का वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने गणवेश में दंड, योग, व्यायाम योग और योगासन का सामूहिक प्रदर्शन समाज के सामने किया गया। कार्यक्रम का शुभारंम मुख्य शक्षिक कुणाल कुमार की आज्ञा से किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने किया। राजकुमार, कुन्दन कुमार और एक नारायण कुमार ने गण शक्षिक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विभाग कार्यवाह भोलेश्वर ने कहा कि संघ की दैनिक शाखा के कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्ति को अनुशासित, संस्कारवान, चरत्रिवान और राष्ट्रभक्त बनाया जाता है। जिससे अपना समाज और राष्ट्र भी ऐस...