बलिया, जुलाई 14 -- नगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक क्षेत्र के भीमपुरा नं दो गांव में रविवार को संघ के सहजिला प्रचारक वेद प्रकाश सिंह के आवास पर हुई। इस दौरान जिला प्रचारक अनुपम कुमार ने संगठन और पांच परिवर्तन चर्चा किया। बताया कि संघ के पांच परिवर्तन में नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी जागरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और पर्यावरण है। इसको लेकर संघ महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। कहा कि समाज के हर परिवार में पंच परिवर्तन का भाव पैदा करें। ऐसा प्रयास करें कि हर परिवार में न केवल भाव पैदा हो, बल्कि वह इस पर अमल भी करें। जिला प्रचारक वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि पांच परिवर्तन से स्वदेशी के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा, परिवार में भी प्यार बढ़ेगा। सामाजिक समरसता के जरिए ऊंच-नीच की खाई भी पटेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जरूरी है, इसलिए लोगों को इसके...