कोडरमा, अक्टूबर 5 -- झुमरी तिलैया। झुमरी तिलैया शहर रविवार को आरएसएस के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य पथ संचलन और शताब्दी वर्ष उत्सव का गवाह बना। शहर की प्रमुख सड़कों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आरएसएस के कार्यकर्ता और शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन स्थल पर हर तरफ़ उत्साह और उमंग का माहौल दिखाई दिया। सह नगर संघचालक डॉ. आरके. दीपक ने बताया कि पथ संचलन का शुभारंभ स्टेशन, ओवरब्रिज, झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकीज, सामंतो पेट्रोल पंप और महाराणा प्रताप चौक तक हुआ। यहां प्रांत कार्यवाह संजय कुमार का बौद्धिक कार्यक्रम हुआ। डॉ. दीपक ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। पथ संचलन के दौरान शहरवासियों ने अपने घरों की छतों, बालकनियों और सड़कों पर विशेष रूप से स्टेज तैयार किए, जिनपर पुष्पों से...