मथुरा, जनवरी 7 -- वृंदावन, केशव धाम में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक के तीसरे दिन मंगलवार को संघ ने आनुषंगिक संगठनों के बीच उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की फतह का फॉर्मूला तैयार करने पर मंथन किया। वहीं हिंदुत्व के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बैठक में चार सत्रों के दौरान सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, पूर्व सर सह कार्यवाह सीआर मुकुंद, अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभियंकर ने देश भर से आए पदाधिकारियों से कैसे आम व्यक्ति तक पहुंचना है, इस पर चर्चा की। हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए देश के साधु-संतों की सक्रियता को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए जगह-जगह हिंदू सम्मेलन आयोजित करने, हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यकर्ताओं को धरातल पर उतरकर पहले से...