मैनपुरी, दिसम्बर 13 -- मोबाइल पर आरएसएस का स्टेटस लगाने पर दबंगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। उसे बेल्टों से पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला दर्ज होते ही आरोपी भाग निकले हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बाग निवासी ईशु पुत्र रंजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह 12 दिसंबर की शाम अपने गांव से पड़ोसी ग्राम भिडोरा सामान लेने जा रहा था। रास्ते में मंदिर के पास रोहित पुत्र रामबरन, शैलू पुत्र अभयराम निवासीगण नगला सूरत दो अज्ञात युवकों के साथ मिले और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। आरोपी कह रहे थे कि वह अपने मोबाइल पर आरएसएस का स्टेटस लगाता है। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने कहा कि अपने नेता अनुजेश से कह देना। जो कुछ कर सकते हो...