सोनभद्र, दिसम्बर 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। विकास खंड नगवां के खलियारी मंडल अंतर्गत किसान निर्मल इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में बुधवार को सकल हिंदू समाज की तरफ से आयोजित हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। दिनेश सिंह ने कहा कि यह समय हमारे लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, जिसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है कि हम अपने गौरवशाली इतिहास को स्थापित करने में सफल होते नजर आ रहे हैं। हर तरफ सनातन की जय जयकार हो रही है। मां भारती धानी चुनरिया में रंगती हुई अपने हिंदू संस्कृति के लिए पुन: विश्व के मानस पटल पर अमिट रेखा खींच अलौकिक क्षण को जी रही है। हां यह सत्य है कि हम कभी विस्तारवादी नहीं रहे किंतु आज वह समय आ गया है कि हमें विस्तारवादी भी होना होगा और ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए हमारी संस्कृति पर बुरी नजर डालने वालों को सबक सिखाना होगा। कार्यक्रम की अध...