बलरामपुर, सितम्बर 14 -- उतरौला, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उतरौला की ओर से संघ के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों को लेकर नगर क्षेत्र के शिवाजी प्रभात शाखा स्थल पर सामूहिक गणवेश एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवं खंड क्षेत्र के बाल, तरुण व प्रौढ़ स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में सहभागिता कर अनुशासन, समर्पण और एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में जिला संघ चालक अभिमन्यु कुमार वाल्मीकि प्रवासी अधिकारी के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए गणवेश की शुचिता, मर्यादा और उसकी गुणवत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गणवेश न केवल संघ की पहचान है, बल्कि यह स्वयं सेवक के चरित्र, समर्पण और संघ के प्रति निष्ठा का प्रतीक भी है। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक की भूमिका में सह जिला पर्या...