मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सनातन धर्म सभा भवन में लक्ष्मीनगर नगर का एकत्रिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे संघ की दृष्टि से हनुमाननगर, लक्ष्मीनगर, पटेलनगर तीन नगरो का सम्मिलत रहा। कार्यक्रम में संघ क़े 100 वर्ष क़े होने क़े उत्साहित हजारों स्वयं सेवक मौजूद रहे। रविवार को सनातन धर्म सभा भवन में आयोजित आरएसएस के एकत्रिकरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ क़े प्रान्त क़े सह प्रचारक आनंद ने कहा कि संघ क़े 100 वर्ष में हजारों स्वयंसेवको के संघर्ष व बलिदानों से संघ 100 वर्ष पूरे करने वाला है। एक छोटे से ग्राउंड से पांच बच्चों क़े साथ डॉक्टर हेडगेवार द्वारा विजय दशमी पर शुरू हुआ संघ आज करोडो स्वयंसेवको से युक्त होकर देश की निश्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से युद्ध हो चाहे ची...