बोकारो, अक्टूबर 4 -- बोकारो। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय योजनानुसार शताब्दी वर्ष के प्रथम कार्यक्रम सभी बस्तियों में विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन भव्य का आयोजन 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी स्थलों में संपन्न हुआ। गुरूगोविंद सिंह नगर (सेक्टर 1,2 व3) के कैम्प 2, सेक्टर 2ए,सेक्टर 3सी,बस्ती, दयानंद नगर (सेक्टर 4,5व 6) के सेक्टर 4जी बस्ती, विवेकानंद नगर (सेक्टर 8, 9 एवं 11) के सेक्टर 9ए बस्ती, बिरसा नगर के दूंदीबाग, रंगाडीह,सतनपुर, राधागांव,सिजुआ,जाला बस्ती, चन्द्रशेखर आजाद नगर के माराफारी, बासगोड़ा बस्ती, महर्षि अरविंद नगर के टांडबालीडीह, रेलवे कॉलोनी बस्ती, सुभाष नगर के यदुवंश नगर, वीर सावरकर नगर के चीरा चास, चंदनकियारी नगर के भोजूडीह बस्ती आदि स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में विधिवत शास्त्र पूजन किया गया उसके उपरांत बौद्धिक सत्र क...