भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विजयादशमी उत्सव माधवनगर स्थित मारुति नगर बस्ती के राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी, अम्बई रोड में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक संघ के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ बस्ती का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के अखिल भारतीय सह सर कार्यवाह आलोक कुमार, मुख्य अतिथि दीप नारायण दास, बस्ती प्रमुख ध्रुव कुमार गुप्ता और सहविभाग संघचालक प्रो. राणा प्रताप ने शस्त्र पूजन के साथ किया। कार्यक्रम में निवेदक के तौर पर विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख हरविंद नारायण भारती उपस्थित थे। आलोक कुमार ने विजयादशमी को शक्ति पूजन का महापर्व बताया। उन्होंने कहा कि 'बलहीनों को नहीं पूछता, बलवानों को विश्व पूजता।' इसी शक्ति के महत्व को...