बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। गढ़पुरा स्थित बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह स्मारक महाविद्यालय में नौ से 12 जनवरी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ण और एक दिवसीय शीत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस निमित्त सह जिला कार्यवाह अभिनव ने गढ़पुरा खंड के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही, सफल वर्ग संचालन के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया। प्रशिक्षण वर्ग में गढ़पुरा प्रखंड सहित जिले से सैकड़ों स्वयंसेवक भाग लेंगे जो विभिन्न तरह के शारीरिक और बौद्धिक विद्या सीखेगें। बैठक में जिला सह संपर्क प्रमुख दीपांशु, खंड कार्यवाह कन्हैया, खंड के बौद्धिक प्रमुख पंकज, व्यवस्था प्रमुख चंदन, कमल किशोर झा, सुशील सिंघानिया, टुनटुन शर्मा, राहुल राज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...