गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- जखनिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को महावीर प्रभात शाखा की ओर से ऐतिहासिक शिव मंदिर से भव्य पद संचलन निकाला गया। संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। शिव मंदिर से आरंभ होकर यह संचलन रेलवे क्रॉसिंग, ब्लॉक मुख्यालय, डाकघर, यूनियन बैंक, नहरी मार्ग सहित नगर के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः मंदिर पहुंचा। रास्ते भर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सह जिला कार्यवाह दुर्गा प्रसाद ने कहा कि यह यात्रा समाज में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और आत्मबल का संचार करती है। अगले विजयादशमी तक संघ ने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में काशी प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ. अंबरीश, जिला कार्यवाह सत्येंद्र, सेवा प्रमुख रविकांत, खंड संघ चालक योगेंद्र सिंह सहित कई ...