बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को शौर्यपूर्ण पथ संचलन निकाला । पथ संचलन लाला रामशरन दास सरस्वती विद्या मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों और बाईपास से होकर निकला। पथ संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में तिरंगा ध्वज और दंड लेकर कदमताल करते नज़र आए। संचलन शहीद पार्क, मुख्य बाजार, बस स्टैंड और थाना रोड से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पर पहुंचकर संपन्न हुआ। नगरवासियों ने जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभाग संघ चालक राजवीर सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि संघ अनुशासन, सेवा और संस्कार का प्रतीक है। उन्होंने सामाजिक समरसता और राष्ट्रनिर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर बल दिया। राजवीर सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित क...