सहारनपुर, सितम्बर 24 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय में संचालित स्वास्थ्य परामर्श सेवा आमजन के लिए बड़ी राहत बन रही है। मात्र दस रुपये शुल्क में यहां मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज संबंधी परामर्श मिल रहा है। माधव समर्पण समिति धर्मार्थ चिकित्सालय में प्रतिदिन तीन से आठ विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें आयुर्वेदाचार्य, नेत्र सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, ईएनटी सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक्यू्प्रेशर, फिजिशियन, त्वचा रोग और बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। चिकित्सक यहां आने वाले मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी जांच करते हैं और आवश्यक परामर्श देते हैं। इससे लोगों को निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में लगने वाले भारी-भरकम खर्च से राहत मिल रही है। धर्मार्थ चिकित्सालय से जुड़े डॉक्टर सुशील गुप्ता और राजेश कुमा...