सोनभद्र, जून 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के पुराने सिनेमा हाल के पास स्थित आरएसएस कार्यालय में बुधवार की रात घुसे चोरों ने आलामारी तोड़कर उसमें रखा 45 हजार रूपये नगद व मोबाइल चोरी कर लिया। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एसपी ने लापरवाही मानते हुए उस बीट के आरक्षी को निलंबित कर दिया। राबर्टसगंज नगर स्थित आरएसएस कार्यालय में बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे छत के सहारे घुसे चोरों ने आलमारी में रखे 45 हजार रूपये नगदी, एक मोबाइल के साथ ही अन्य सामान चोरी कर लिया। गुरुवार की सुबह कार्यालय पहुंचे नगर कार्यवाह महेश ने आलमारी का ताला टूटा देखकर मामले की जानकारी राबर्ट्सगंज कोतवाली को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस नगर कार्यवाह महेश की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज...