मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दिल्ली से बदायूं जाते समय मुरादाबाद के एक होटल में रुके। वे बदायूं में आत्महत्या करने वाले बीएलओ के परिजनों से मिलने जा रहे थे। होटल में ठहराव के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। अजय राय ने कहा कि एसआईआर भाजपा सरकार का जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी आम आदमी को उठानी पड़ रही है। आम लोग अपने रोजमर्रा के काम छोड़कर इसमें लगे हुए हैं और सरकारी कर्मचारी तक मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और योगी ने उत्तर प्रदेश...