बलिया, दिसम्बर 25 -- रसड़ा। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा में सड़क दुर्घटना में दिवंगत छात्र सक्षम सिंह व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर लाल श्रीवास्तव की स्मृति में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि सक्षम सिंह एक मेधावी, अनुशासित व संस्कारवान छात्र थे, जिनका असमय जाना विद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं चंद्रशेखर लाल श्रीवास्तव का सामाजिक व राष्ट्रसेवा में योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके विचार और कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस मौके पर सुमंत ठाकुर, नंदलाल शर्मा, नीरज सिंह, शिवम सिंह, नीलम सिंह, चंद्रशेखर यादव, सागर श्रीवास्तव आदि शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थ...