गाजीपुर, जनवरी 29 -- सैदपुर। नगर के रेलवे क्रासिंग व भीतरी मोड़ स्थित मलिन बस्तियों में माघ माह में हिन्दू सनातन धर्म के पावन स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दिन आरएसएस कार्यकर्ताओं ने कपड़ा और मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान आरएसएस के नगर सह संघचालक डॉ. कृष्ण गोपालदास ने संत रविदास सेवा बस्ती में कपड़ा और मिष्ठान वितरण कर सेवा बस्ती के नन्हे मुन्हे बच्चों को विद्यालय जाने के लिए अपील किया। इस दौरान मलिन बस्तियों के बच्चे कपड़ा व मिठाई पाते ही खुशी के मारे चहकने लगे। इस अवसर पर सह नगर कार्यवाह दयानन्द, सेवा प्रमुख हरिशरण, धर्मजागरण प्रमुख सुजीत, सह नगर कार्यवाह शुभम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...