नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- यहां की एक अदालत ने 2010 में न्यू माहे में दो आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या से जुड़े मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया। केरल पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह मामला 28 मई, 2010 को आरएसएस कार्यकर्ता विजित और शिनोज की हत्या से संबंधित है। मामले में 16 माकपा कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया था। पुलिस के अनुसार, थालास्सेरी अतिरिक्त सेशन कोर्ट ने बुधवार को 14 आरोपियों को बरी कर दिया। कोडी सुनी, मोहम्मद शफी और शिनोज, जो अब इस मामले में बरी किए गए लोगों में शामिल हैं। ये तीनों वोल्यूशनरी मार्क्सिस्ट पार्टी (आरएमपी) के संस्थापक टी. पी. चंद्रशेखरन की हत्या से जुड़े मामले में भी आरोपी हैं। चंद्रशेखरन की 2012 में हत्या कर दी गई थी। बरी किए गए अन्य लोगों में सुजीत, टी. के. सुमीश, शमील, शम्मास, अब्बास, राहुल, विनेश, विजित, फैसल...