धनबाद, अगस्त 17 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटिज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) झारखंड चैप्टर का चौथा मिड टर्म कॉन्फ्रेंस शनिवार को गोविंदपुर के कौआबांध स्थित एक रिजॉर्ट में शुरू हुआ। इसमें देशभर के मधुमेह के विशेषज्ञों का जुटान हुआ है। वहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव डॉ अजय पटवारी ने बताया कि इस सम्मेलन में मधुमेह और मोटापे के इलाज की अद्यतन पद्धति, इससे जुड़ी नई दवाएं मोंजारो और वेगोवी सहित कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसका उद्घाटन आरएसएसडीआई के निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुज महेश्वरी (लखनऊ) करेंगे। इस दौरान आरएसएसडीआई के आरआरओपी नामक तीन वर्षीय परियोजना भी शुरू कर रहा है, जिसके तहत प्रत्येक जिले में एक-एक गांव को गोद लिया जाएगा। डॉ एनके सिंह ने बताया कि भविष्य में आरआर...