सहारनपुर, सितम्बर 29 -- आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को नगर समेत क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पथ संचलन किया गया। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष कर रहे पथ संचलन कर रहे स्वंय सेवकों पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रेलवे रोड क्षेत्र से नगर के विभिन्न मार्गो पर पथ संचलन किया गया। प्रांत संपर्क प्रमुख वेदपाल ने कहा कि वर्ष 1925 से प्रारंभ हुई संघ की सफल यात्रा अपना 100वें वर्ष में पहुंच गई है। कहा कि समाज और राष्ट्र को शक्ति प्रदान करने वाले पांच स्तंभों को पंच परिवर्तन कहा गया है। पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी, कुलदीप त्यागी, सचिन कुमार, अनिल कुमार प्रधान, विनय कुमार मौजूद रहे। वहीं चंदेना कोली गांव में आयोजित पथ संचलन में मा. हरपाल सिंह, राजदीप, सुनील, सूर्य प्रकाश दीक्षित, सुनील कुमार, डा. बो...