भागलपुर, फरवरी 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को राजकीय सुंदरवती कन्या मध्य (आरएसएम) विद्यालय बरारी की 18 और छात्राओं को कैंसर से बचाव (एचपीवी) का टीका लगाया गया। इन छात्राओं को एचपीवी का टीका मायागंज अस्पताल के पीएसएम ओपीडी में लगा। इससे पहले इसी स्कूल की 28 छात्राओं को एचपीवी का टीका गुरुवार को लगाया जा चुका है। सोमवार को जब छात्राएं पीएसएम ओपीडी में टीका लगवाने के लिए पहुंची तो हरेक छात्राओं के साथ उनके अभिभावक मौजूद रहे। एचपीवी टीकाकरण केंद्र की नोडल प्रभारी डॉ. फरोजां तबस्सुम ने हरेक छात्राओं को उनके भोजन के बारे में जानकारी ली। वहीं टीका लगने के बाद हरेक छात्राओं को कम से कम आधे घंटे तक उनके सेहत पर नजर रखी गई। बकौल डॉ. तबस्सुम, अब तक राजकीय सुंदरवती कन्या मध्य विद्यालय बरारी की कुल 47 छात्राओं को टीका लगाया जा चुका है। अब भी ...