हापुड़, मई 14 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के डहराकुटी के पास स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल की छात्रा आफरीन 97.4 और सिंभावली में स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल के छात्र मोनिस ने तहसील टॉप कर क्षेत्र का नामन रोशन किया है। दोनों विज्ञान के विद्यार्थी नीट की परीक्षा पास कर चिकित्सक बनना चाहते हैं। दोनों ने बताया कि बिना कोचिंग ट्यूशन के ही यह परीक्षा फल आया है, दोनों परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गढ़ के गांव सरूरपुर निवासी नौशाद अली किसान हैं। उनकी बेटी आफरीन ने इंटर में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अंग्रेजी 98, हिंदी में 94, बॉयोलॉजी में 99, रासायनिक विज्ञान 96 और संगीत में 100 अंक प्राप्त किए है। उन्होंने बताया कि बिना ट्यूशन के यह परीक्षा फल मिला है, वह काफी खुश हैं। आफरीन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अब नीट की तैयारी करेंगी और चिकित्सक बन...