भभुआ, जुलाई 21 -- भभुआ। बेरोजगार महिला-पुरुषों को ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार देने की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले चैनपुर पीएनबी के आरएसईटीआई निदेशक मनोज कुमार को निर्भया सेना के संस्थापक सतीश मिश्रा ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के आरएसईटीआई निदेशक बैंकों के माध्यम से संचालित योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। मौके पर निर्भया सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार चौरसिया, राष्ट्रीय महासचिव मनीष पाण्डेय, कैमूर व रोहतास के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार पाण्डेय, सुमन देवी, हाजरा बीबी, सबिता देवी, तब्बसुम खान आदि थीं। फोटो- 21 जुलाई भभुआ- 21 कैप्शन- चैनपुर में सोमवार को आरएसईटीआई निदेशक को सम्मानित करते निर्भया सेना के संस्थापक।

हिंदी ह...