रांची, जुलाई 16 -- खूंटी, संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) खूंटी ने कुशल और अनुभवी राजमिस्त्री प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। संस्थान ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षकों के पैनल का विस्तार कर रहा है। आवेदकों के पास राजमिस्त्री कार्य में कम से कम पांच वर्षों का अनुभव होना चाहिए। 12वीं पास, आईआईटी या पॉलीटेक्निक से सेवानिवृत्त प्रशिक्षक, बीटेक (सिविल) डिग्रीधारी और प्रमाणित प्रशिक्षक प्राथमिकता दी जाएगी। सिविल कार्यों में अनुभव रखनेवाले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी भी आवेदन कर सकते हैं। आरएसईटीआई से जुड़कर प्रशिक्षक अपने अनुभव का उपयोग कर युवाओं को स्वावलंबी बना सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...