गिरडीह, जून 22 -- गिरिडीह। गिरिडीह के कल्याणडीह के आरएसईटीआई (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के डायरेक्टर सह बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर अभिषेक कमल को सीबीआई ने 20 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। धनबाद सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की है। हालांकि सीबीआई के इस कार्रवाई की किसी को कानों कान भनक तक नहीं लगी। शनिवार की सुबह अचानक शहर में सीबीआई के इस कार्रवाई को लेकर चर्चा शुरू हुई और तब जाकर इसका खुलासा हुआ। घूस लेते पकड़े जाने के बाद सीबीआई की टीम अभिषेक को अपने साथ धनबाद लेकर चली गई। जानकारी के मुताबिक संस्थान के अंदर संचालित कैंटीन संचालक मृत्युंजय पांडेय से डायरेक्टर द्वारा घूस मांगा गया था। कैंटीन संचालक ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मामले की जांच पड़ताल की और जांच के दौरान...